गणगौर राजस्थान का मुख्य त्यौहार है जिसे धूम धाम से मनाया जाता है। इस पोस्ट में गणगौर पूजा में गाया जाने वाला गीत दिया गया है।

गणगौर के दिन इसे समूह में गाया जाता है।
गौर पुजू गणपति
ईश्वर पुजू पार्वती
मैं पूज्या से आला लीला
गौर दे सोना दा टीला
टीला दे टपका दे रानी
व्रत करे महादेव जी री रानी
करता करता आस गिया मास गिया
खेरे खांडे लाडू लाया
लाडू ले वीरा ने दिदो
वीरे ले मन साड़ी दीदी
साड़ी में सिंघोड़ो
वारी में विजोरो
सर्वर सोरो
सात कचोरो
रानिया पूजे राज में
मैं पूजा एवात में
रानियाँ ने तो राज दीजो
मने एवात दीजो
कीड़ी कीड़ी कीड़ो ले
कीड़ी थाड़ी जात है
जात पड़ी गुजरात है
गुजरातियाँ रो पानी आयो
दे दे खूटियाँ तानी आयो
आकड़ा री डाली
गुलाब रो फुल
1 2 3 4 5 6 7 8
9 10 11 12 13 14 15 16
गौरा ईश्वर भोला