योगिनी एकादशी (आषाढ़ कृष्ण पक्ष) व्रत कथा
योगिनी एकादशी का व्रत वर्ष 2020 में 16 – 17 जून , मंगलवार – बुधवार को है। यह आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष में आती है। ॥ अथ आषाढ़कृष्णैकादशी कथा ॥ युधिष्ठिर बोले – मैंने ज्येष्ठशुक्ला निर्जला एकादशी का माहात्म्य सुना; आषाढ कृष्ण पक्ष की एकादशी का क्या नाम है ? सो हे मधुसूदन !