बसंत पंचमी
माघ शुक्ला पंचमी बसंत पंचमी के नाम से विख्यात है। यह वैदिक कालीन पर्व है। इस दिन बालकों का उपनयन कर उन्हें महर्षि अपने विद्यापीठ हो में शिक्षण के लिए प्रविष्ट किया करते थे। बसंत पंचमी का उत्सव ऋतुराज बसंत के आरंभ का है। अतः इस दिन से होरी और धमार का गाना आरंभ होता