पद्मिनी एकादशी (पुरुषोत्तम मास, शुक्ल पक्ष) व्रत कथा
पद्मिनी एकादशी का व्रत तीन साल में एक बार आता है। यह एकादशी पुरुषोत्तम मास के शुक्ल पक्ष में आती है। इसे कमला एकादशी भी कहा जाता है। वर्ष 2020 में पुरुषोत्तम मास होने के कारण यह एकादशी 27 सितम्बर, रविवार को है। ॥ अथ अधिकमास शुक्लैकादशी कथा ॥ युधिष्ठिर बोलते है – हे जनार्दन