निर्जला एकादशी (ज्येष्ठ मास, शुक्ल पक्ष) व्रत कथा
निर्जला एकादशी वर्ष 2020 में 02 जून, मंगलवार को है। यह ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में आती है। ॥ अथ ज्येष्ठशुक्लैकादशी कथा ॥ महाराजा परीक्षित के पुत्र जन्मेजय एक बहुत बड़ा यज्ञ करते है। इस महायज्ञ में सूतजी भी उपस्थित होते है। सूत जी ऋषियों की एक सभा बुलाते है। महर्षि शौनक उस सभा