इन्दिरा व्रत (आश्विन कृष्ण एकादशी) कथा
इन्दिरा व्रत (इन्दिरा एकादशी) वर्ष 2020 में 13 सितम्बर, रविवार को है। यह आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में आती है। ॥ अथ आश्विन कृष्ण एकादशी कथा ॥ युधिष्ठिर बोलते है – हे मधुसूदन ! प्रसन्न होकर मुझे कहिये कि आश्विन कृष्ण पक्ष की एकादशी का क्या नाम हैं ? श्रीकृष्ण बोलते है आश्विन कृष्ण