होली पर्व – भारतवर्ष का आनंद और उत्साह का अति प्राचीन उत्सव
होली अर्थात होलिका भारतवर्ष का आनंद और उत्साह का अति प्राचीन उत्सव है जिसे अनादि काल से मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न काल खण्डो में इसके साथ विविध प्रसंग जुड़ते चले गये। इसके कारण कई बार इसके प्रारम्भ को उस काल खंड में हुआ भी कह दिया जाता है। यथा भक्त प्रह्लाद व होलिका प्रसंग