बसन्त ऋतु का नामकरण किस आधार पर किया गया है ?
बसन्त ऋतु में चैत्र (मधु) और वैशाख (माधव) मास आते है। चैत्र और वैशाख मासों के प्रचलित नाम है। मधु और माधव मासों के वैदिक नाम है जिनका सम्बन्ध ऋतु से है। मधु और माधव दोनों ही शब्द मधु से बनें है। मधु अर्थात एक प्रकार का रस जो वृक्षों, लताओं और जीवों को उत्साहित