हरितालिका तीज व्रत कथा
हरतालिका तीज व्रत कथा पढ़े : हरतालिका तीज नारियों का प्रमुख उत्सव है। इसका वास्तविक नाम हरितालिका तीज है। यह तीज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनायी जाती है। निर्णयसिन्धु, व्रतार्क, व्रतराज, अहल्याकामधेनु एवं धर्मशास्त्र आदि में भी हरितालिका तीज का उल्लेख मिलता है। पार्वती माता ने हरितालिका तीज का यह